अयोध्या को विश्व स्तर पर अर्थतंत्र के रूप विकसित करेगा राम मंदिर – साबरी

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पुर्व प्रवक्ता रुमान अहमद साबरी ने अयोध्या के राम मंदिर को आधुनिक भारत के संस्कृति की सच्ची तस्वीर  बताया। मो साबरी ने कहा कि जिस प्रकार अतीत को भुल कर लोगों राम मंदिर निर्माण में सहयोग किया वह सभी इस इतिहास के गवाह बने हैं।

- Sponsored Ads-

अनिती और अत्याचार जब चरम‌ सीमा पर होता है तब निती का शासन स्थापित करने के लिए भगवान अवतरित होते हैं।आज अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम मंदिर का प्राणप्रतिष्ठा हुआ है आप सभी लोगों को बधाई देता हूं ।

अयोध्या को विश्व स्तर पर अर्थतंत्र के रूप विकसित करेगा राम मंदिर - साबरी 2 साबरी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम किसी ख़ास पंथ के नहीं बल्कि आधुनिकता के प्रतीक हैं इससे अयोध्या विश्व स्तर पर अर्थतंत्र के रूप में बदल जाएगा।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article