काम पर वापस लौटते ही के के पाठक का नया धमाका, शीतलहर को लेकर स्कूल बंद का आदेश रद्द

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

कार्यभार संभालते ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एक बार फिर तल्ख तेवर अपना लिया है। इस बार जिलाधिकारियों को लपेटे में लेकर स्कूल बंद करने के आदेश को तुरंत वापस लेने को कहा है। उन्होंने इस आशय का पत्र राज्य के सभी प्रमंडल के आयुक्त को पत्र लिखा है। जिसमें कहा है कि आपके क्षेत्राधिकार में जहां भी शीतलहर के मद्देनजर स्कूल बंद करने का आदेश निकाला गय़ा है उसे वापस लें। जहां तक सरकारी विद्यालयों का सवाल है इसकी अवधि पूर्वाह्न 09:00 बजे से लेकर अपराह्न 05:00 बजे तक है। इस समय अवधि को बदलने के संबंध में कोई भी आदेश निकालने से पहले शिक्षा विभाग की पूर्वानुमति आवश्यक है। बात-बात पर विद्यालय को बंद करने की परंपरा पर रोक लगाएं।

- Sponsored Ads-

केके पाठक ने आगे कहा कि सभी प्रमंडल के आयुक्त जिलाधिकारियों को सुझाव दें कि जब वह सर्दी या शीतलहर के चलते कोई आदेश निकालते हैं तो वह पूरे जिले पर समान रूप से लागू होना चाहिए। इस प्रकार का आदेश निकालते समय एकरूपता एवं समरूपता को ध्यान रखें। सभी प्रमंडल के आयुक्त को लिखे पत्र में केके पाठक ने कहा है कि जिला दंडाधिकारियों ने धारा 144 का आदेश पारित किया है। उसमें सिर्फ विद्यालयों को ही बंद किया गया है जबकि अन्य संस्थाओं का जिक्र नहीं है। जैसे कोचिंग संस्थान, सिनेमा हॉल, मॉल, दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि। काम पर वापस लौटते ही के के पाठक का नया धमाका, शीतलहर को लेकर स्कूल बंद का आदेश रद्द 2इनकी गतिविधियां या समय अवधि को नियंत्रित नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन से पूछें कि यह कैसी शीतलहर है जो केवल विद्यालयों पर ही गिरती है? कोचिंग संस्थानों में नहीं गिरती है जबकि इन कोचिंग संस्थानों में हमारे ही विद्यालय के बच्चे पढ़ने जाते हैं।

के के पाठक ने कहा कि कई जिलों के जिलाधिकारी द्वारा इससे जुड़े जो आदेश जारी किया गया है वह गंभीर और वैधानिक मामला है। क्योंकि इसके तहत हम कानून की धारा 144 सीआरपीसी को इन्वोक करते हैं।

Share This Article