बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने तेघड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक ललन कुमर एवं उनके पुत्र अनुराग कुमार पर अंधाधुंध किया फायरिंग, बाल बाल बचे पिता पुत्र

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में अब अपराधी बिल्कुल ही बेखौफ हो चुके हैं और आम तो आम अब खास लोग भी अपराधियों के निशाने पर हैं । आज अहले सुबह बेखौफ अपराधियों ने तेघड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक ललन कुमर एवं उनके पुत्र अनुराग कुमार पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। गनीमत रही कि इस घटना में दोनों पिता पुत्र बाल बाल बच गए।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने तेघड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक ललन कुमर एवं उनके पुत्र अनुराग कुमार पर अंधाधुंध किया फायरिंग, बाल बाल बचे पिता पुत्र 2 वर्तमान में अनुराग कुमार पीढौली पंचायत के मुखिया भी हैं। पीड़ित पिता पुत्र के द्वारा बताया गया कि गांव के ही कुंदन कुमार एवं अन्य लोग जो शराब कारोबार से जुड़े हुए थे और कुछ दिन पूर्व जेल गए थे और जेल से वापस आने के बाद उन लोगों के द्वारा मोबाइल पर पिता पुत्र को धमकी दी गई तथा कहा गया कि आप लोगों ने ही साजिश के तहत मुझे जेल भिजवाया था अब वापस आ गए हैं और आपको इसका परिणाम भुगतना होगा ।

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने तेघड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक ललन कुमर एवं उनके पुत्र अनुराग कुमार पर अंधाधुंध किया फायरिंग, बाल बाल बचे पिता पुत्र 3मोबाइल पर धमकी मिलने के बाद जब अनुराग कुमार आरोपी के घर पर गए तब उनके पिता पूर्व विधायक ललन कुमर भी उनके पीछे आरोपियों के घर पर पहुंचे। लेकिन मौके से तीन आरोपी फरार हो गए और वहीं पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के वक्त पूर्व विधायक ललन कुमर के बॉडीगार्ड भी मौके पर मौजूद थे ।

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने तेघड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक ललन कुमर एवं उनके पुत्र अनुराग कुमार पर अंधाधुंध किया फायरिंग, बाल बाल बचे पिता पुत्र 4गनीमत रही कि इस घटना में पिता पुत्र दोनों बाल-बाल बच गए। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। प्रीत विधायक ने बताया है कि अभी भी उनके मोबाइल पर लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article