डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया परबत्ता प्रखंड अंतर्गत भरतखंड ओपी क्षेत्र के खजरैठा कामत दियारा से भरतखंड पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है । उक्त सफलता भरत खंड पुलिस को देर रात हाथ लगी है । प्राप्त जानकारी अनुसार भरतखंड ओपी प्रभारी रौशन प्रसाद को गुप्त सूचना मिली कि खजरैठा कामत दियारा में शराब तस्कर ट्रैक्टर और पिकअप पर भारी मात्रा में शराब लेकर पहुँचा हुआ है,

जिसके उपरांत ओपी प्रभारी रौशन प्रसाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप और ट्रैक्टर को जप्त किया, जिसमें कुल 543 लीटर शराब, जो विभिन्न बोतलों और कार्टून में था। उसे जप्त कर लिया गया है । इतना ही नहीं पुछताछ में ओपी प्रभारी रौशन प्रसाद ने बताया कि शराब बरामदगी में ट्रैक्टर और पिकअप भी जप्त कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि उक्त बरामद शराब को छोटे-छोटे व्यवसाईयों के हाथों ऊंची कीमत पर बिक्री करता है । जिसे गुप्त सूचना पर ओपी प्रभारी रौशन प्रसाद लाव लश्कर के साथ कामत दियारा पहुंचे, जहाँ देखते ही शराब तस्कर भागने में सफल रहा किंतु पुलिस ने पिकअप और ट्रैक्टर जप्त कर लिया है।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट