बेगूसराय खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के दो माध्यमिक विद्यालयों में मंगलवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों व अभिभावकों को शिक्षा से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेगमपुर, दौलतपुर व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय तेतराही, बाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ नवनीत नमन, सीओ अमरनाथ चौधरी, बीईओ दानी राय, बीपीआरओ अलका कुमारी ने नौवीं से 12 वीं वर्ग तक अध्य्यनरत बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर बेगमपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एचएम पंचमुखी कुमारी व तेतराही के एचएम सुशील कुमार ने अधिकारियों का स्वागत किया। मौके पर बीआरपी मुनीब आलम, सुरेंद्र कुमार, शिक्षा समिति के अध्यक्ष बबीता देवी, सचिव ममता देवी, रुचि देवी, ग्रामीण मोहम्मद शकील, राम उद्गार चौरसिया सहित सभी शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से सरकार द्वारा शिक्षा के विकास में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया तथा मुख्यमंत्री का भाषण भी सुनाया गया।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम