वीरपुर जगदर के मजदुर की बेंगलुरु में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर से बेंगलुरु मजदूरी करने गए मजदूर के अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो जाने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहां से जगदर स्थित घर पर शव लाने में कानूनी प्रक्रिया से गुजरने के लिए वीरपुर थाना में जगदर निवासी पवन कुमार ने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि मेरा भाई पंकज तांती जो एक माह पूर्व बेंगलुरु स्थित गोविंद पुर में मजदूरी करने गए थे।

- Sponsored Ads-

जिन्का अचानक 1 मार्च 2024 को सुबह करीब 3 बजे में तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गया है का शव जगदर स्थित घर पर लाने से संबंधित आवेदन को दिया है। इस संबंध में परिजनों समेत ग्रामीणों ने बताया कि पंकज अपने पिछे तीन पुत्रियों में 12 वर्षीय खुशी कुमारी,9 वर्षीय पल्लवी कुमारी,2 वर्षीय कारो कुमारी समेत गर्भवती पत्नी रूको देवी को भगवान भरोसे छोड़ गए हैं।

वीरपुर जगदर के मजदुर की बेंगलुरु में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2पति की मृत्यु हो जाने की खबर सुनते ही रुको देवी के सामने दुःखों का पहाड़ टुट परा है।तीन पुत्रियों की परवरिश, शिक्षा, शादी की समस्या उत्पन्न हो गया है । रूको देवी के करूण चित्कार से मौजूद लोगों के भी आंखों से बरबस आंसू टपक रहे थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article