पूर्व विधायक पप्पू खान का तेजस्वी पर वार राजद भाजपा की बी टीम.ना राधा का नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी.ओवैसी से गठबंधन ठुकराने पर पप्पू खान का सवाल 18% आबादी को 6 सीट नहीं,1% को 18 सीटें क्यों?
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-पूर्व विधायक पप्पू खान एक बार फिर महागठबंधन पर हमलावर नजर आए। राष्ट्रीय जनता दल से नाता तोड़ने के बाद से ही पप्पू खान लगातार तेजस्वी यादव और महागठबंधन पर निशाना साध रहे हैं।प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बार-बार ओवैसी को भाजपा की ‘बी टीम’ बताते रहे लेकिन जब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राजद से गठबंधन की पेशकश की तो राजद ने इसे ठुकरा दिया।

पप्पू खान ने सवाल उठाया कि ओवैसी की पार्टी ने सिर्फ 6 सीटों की मांग की थी और भाजपा को रोकने के लिए महागठबंधन की सरकार बनाने की बात कही थी, फिर भी राजद ने गठबंधन क्यों नहीं कियाउन्होंने तंज कसते हुए कहा जिस समुदाय की आबादी 18 प्रतिशत है, उसकी पार्टी को 6 सीट देने में परहेज किया गया जबकि मुकेश साहनी की पार्टी जिसकी आबादी मात्र 1 प्रतिशत है उसे 18 सीटें और डिप्टी सीएम का ऑफर दिया गया।
पप्पू खान ने तेजस्वी यादव पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा ना राधा का नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी। तेजस्वी यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। उन्हें खुद मालूम है कि सीएम की कुर्सी उनसे बहुत दूर है।अंत में उन्होंने कहा कि राजद हमेशा भाजपा को भय दिखाकर मुसलमानों का वोट लेने का काम करती रही है।
डीएनबी भारत डेस्क