बेगूसराय के हर छात्र आंदोलन में आज भी जीवित है सजग- राकेश कुमार

DNB Bharat

छात्र नेता सजग के पुण्यतिथि पर एआईएसएफ ने लगाया बुक स्टॉल, पुण्यतिथि पर याद किए गए सजग,एआईएसएफ कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर दी श्रद्धांजलि।

डीएनबी भारत डेस्क 

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन एआईएसएफ के बरौनी अंचल के कार्यकर्ताओं के द्वारा संगठन के दिवंगत जिलाध्यक्ष सजग सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर बीहट शहीद स्मारक में बुक स्टॉल लगाकर एवं फूल के पौधे लगाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर स्टडी सर्किल आयोजित हुई जिसमें कई स्कूली छात्र शामिल हुए।

- Sponsored Ads-

स्टडी सर्किल में छात्रों ने कई तरह के ज्ञानवर्धक किताबों को पढ़ा तथा समान शिक्षा प्रणाली सहित अन्य बुनियादी सवालों को लेकर चर्चा में शामिल हुए।संगठन के बरौनी अंचल सचिव रितेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के संयुक्त राज्य सचिव राकेश कुमार ने कहा हमलोग सजग सिंह के नेतृत्व में जिले में दिनकर विश्वविद्यालय के स्थापना की लड़ाई प्रखरता के साथ लड़ रहे थे।

आज भी जिले के हर एक छात्र आंदोलन में साथी सजग जीवित हैं।उन्होंने कहा बेगूसराय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय सजग का सपना था,हमारा संगठन सजग के सपनों के बेगूसराय बनाने के लिए संघर्षरत है।

बरौनी अंचल सचिव रितेश कुमार तथा छात्र नेता सौरभ कुमार ने बताया कॉमरेड सजग के पुण्यतिथि पर उनके श्रद्धांजलि में फूल के पौधे स्थानीय तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह,राजवाड़ा पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता कमल वत्स,छात्र नेता प्रवीण वत्स एवं सौरभ के द्वारा लगाया गया।फिर स्टडी सर्किल का आयोजन कर बेगूसराय तथा देश दुनिया के विभिन्न मुद्दों पर विमर्श किया गया।इस मौके पर पूर्व छात्र नेता अशोक पासवान,कुंदन कुमार,अंशु, सिद्धू, सिद्धांत, उत्कर्ष, शुभम आदि मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

TAGGED:
Share This Article