बेगूसराय उत्पाद विभाग ने शराब पीने और बेचने के आरोप में 09 लोगों को किया गिरफ्तार

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के तेघड़ा और बरौनी थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी।

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार सरकार चाहे भले ही शराबबंदी कानून पर सख्ती के दावे कर ले लेकिन शराब तस्करों एवं माफियाओं के हौसले अभी भी बुलंद हैं और लगातार शराब का कारोबार भी किया जा रहा है। हालांकि उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही है एवं शराब को जप्त करने के साथ कारोबारी को भी गिरफ्तार किया जा रहा है।

- Sponsored Ads-

इसी कड़ी में एक बार फिर बेगूसराय उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्र में शराब पीने एवं बेचने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उत्पाद विभाग के द्वारा उन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद इंस्पेक्टर पुष्पा भारती ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। देखा जाए तो हाल के दिनों में शराब तस्करों के द्वारा ट्रेन के माध्यम से भी शराब की तस्करी की जा रही थी और इस सूचना के आधार पर भी उत्पाद विभाग ने बरौनी जंक्शन के समीप छापेमारी की।

जहां से एक पीने वाले एवं शराब उतारते हुए एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया। साथ ही साथ उत्पाद विभाग ने 552 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। उत्पाद विभाग के अनुसार यह कार्रवाई अभी लगातार जारी रहेगी।

TAGGED:
Share This Article