मामूली विवाद में भाई ने ही एक भाई को मारी गोली दूसरे पर धारदार हथियार से हमला, दोनों घायल

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक बार फिर रास्ते के मामूली विवाद में अपने ही छोटे भाई ने दो बड़े भाइयों में एक को गोली मार कर घायल कर दिया वहीं दूसरे को धारदार हथियार से काटकर घायल कर दिया। जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रचीयाही गांव की है। घायल की पहचान अवधेश राय एवं राम सोगाराथ राय के रूप में की गई है। वहीं आरोपी भाई की पहचान राम पदारथ राय के रूप में की गई है।

- Sponsored Ads-

बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार की शाम अवधेश राय प्याज लदे पिकअप बैन को सड़क से ले जा रहा था उसी वक्त रामपदारथ राय पहुंच पहुंच गए और सड़क पर चलने का विरोध करने लगे। लेकिन जब अवधेश राय ने इसका विरोध किया तो रामसोगारथ राय अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पहुंचे और लाठी डंडे से पिटाई करने लगे। जब भाई को पिटता देख राम सोगरात रहे उसे बचाने के लिए आए तब राम पदारथ राय एवं अन्य लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिनमें एक गोली अवधेश राय के हाथ में लग गई।

वहीं आरोपियों ने मिलकर राम सोगरात राय को धारदार हथियार से कटकर घायल कर दिया। फिलहाल पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

Share This Article