बेगूसराय में पुलिस जिप्सी गढ़्ढ़े में पलटने से दुर्घटनाग्रस्त, 4 पुलिसकर्मी घायल

DNB Bharat

घटना बेगूसराय जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनतेपुर पंचायत के ब्राह्मणि स्थान के पास की।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक पुलिस जिप्सी अचानक गड्ढे में पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न था। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे उस गाड़ी से पुलिसकर्मी को निकालकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल भेजा। जहां पुलिसकर्मी का प्राथमिक उपचार करवाया गया।

- Sponsored Ads-

मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनतेपुर पंचायत के ब्राह्मणि स्थान के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की रात अचानक एक पुलिस गाड़ी जीप गड्ढे में पलट गया। उस पुलिस गाड़ी जीप में तकरीबन 4 से 5 पुलिसकर्मी मौजूद थे। इस हादसे में सभी पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में डिस्ट्रिक कमांडेंट का बोर्ड लगा हुआ है।

इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि रात में सभी पुलिसकर्मी इसी रास्ते से कहीं जा रहे थे। तभी अचानक गड्ढे में पुलिस जीप गाड़ी पलट गया और सभी पुलिसकर्मी घायल हो गया। लोगों ने बताया कि गाड़ी पर कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे जो कि शराब के नशे में थे। हो सकता है शराब के नशे ही कारण गाड़ी अचानक गड्ढे में पलट गया। फिलहाल दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article