डीएनबी भारत डेस्क
जिला पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार ने कार्य में लापरवाही, FIR दर्ज करने में देरी, लचर कार्यशैली तथा डीएनबी भारत डेस्क अनुशासनहीनता के आरोप में पु०नि० अभयशंकर थानाध्यक्ष बलिया थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस केन्द्र, बेगूसराय क्लोज किया गया है साथ ही विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
- Sponsored Ads-

जिला पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर पु०नि० सुरेन्द्र कुमार सिंह बरौनी थानाध्यक्ष बनें बलिया थानाध्यक्ष एवं पु०नि० आशुतोष कुमार प्रभारी C.C.S.M.U. पुलिस कार्यालय को परिचारक प्रवर थाना बेगूसराय का प्रभार दिया गया।