बेगूसराय में पुलिस गाड़ी से सड़क दुर्घटना में घायल युवक के इलाज के दौरान मौत

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के बलिया थानाक्षेत्र अंतर्गत शनिवार की देर शाम सदानंदपुर के पास पुलिस गाड़ी ने टेंपो में जोरदार धक्का मार दिया था।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में पुलिस गाड़ी से सड़क दुर्घटना में घायल युवक के इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौत की खबर लगते ही गांव में मातमी सन्नाटा पकड़ा गया। आपको बताते चले कि बलिया थाना क्षेत्र के शनिवार की देर शाम सदानंदपुर के पास पुलिस गाड़ी ने टेंपो में जोरदार धक्का मार दिया था।

- Sponsored Ads-

ऐसा हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था घायल अवस्था में परिजनों ने दोनों युवक को इलाज के लिए एक निजी स्थान में भर्ती कर जहां इलाज के क्रम में आज एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव के रहने वाले रमाकांत सिंह का पुत्र राजेश कुमार उर्फ चुनचुन कुमार के रूप में की गई है।

परिजनों ने बताया कि शनिवार की देर शाम टेंपो पर सवार होकर बलिया से अपने घर पनसल्ला गांव लौट रहा था। तभी सदानंदपुर के पास तेज रफ्तार पुलिस गाड़ी ने टेंपो में जोरदार धक्का मार दिया था। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।

आनन फानन में परिजनों ने दोनों युवक को इलाज के लिए की निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां आज इलाज के क्रम में राजेश कुमार उर्फ चुन चुन कुमार की मौत हो गई। फिलहाल इस मौत की सूचना परिजनों ने बलिया थाना पुलिस को दी। मौके पर बलिया थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

TAGGED:
Share This Article