बछवाड़ा में अवैध मिट्टी खनन में शामिल दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने किया जप्त

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत में अवैध रूप से मिट्टी खनन मामले को लेकर तेघड़ा डीएसपी रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में बछवाड़ा थाना की पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर मिट्टी से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त किया है। वही ट्रैक्टर का चालक भागने में सफल रहा। इस करवाई से अवैध रूप से मिट्टी खनन करने वालो में हडकंप मचा है।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा में अवैध मिट्टी खनन में शामिल दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने किया जप्त 2मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि दियारे में अवैध रूप से मिट्टी खनन करने की सूचना के उपरांत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी के दौरान मिट्टी से लदी दो ट्रैक्टर समेत ट्रोली को जप्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मिट्टी खनन कर रहे लोगों के पास किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं है। अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा था ।

उन्होंने बताया कि दोनों ट्रैक्टर मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। जप्त दोनों ट्रैक्टर के बारे में जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दी गई है। जिला खनन पदाधिकारी के आदेशानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article