डीएनबी भारत डेस्क
एशिया के प्रसिद्ध राजकीय कल्पवास मेला सह अर्धकुंभ को लेकर पुलिस कप्तान बेगूसराय योगेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को प्रशासनिक भवन, ड्राप गेट्स, वाच टावर, निर्माण कार्य, स्नान घाट, परिक्रमा स्थल, घाट पूजा स्थल, मेला क्षेत्र, प्रवेश एवं निकास द्वार, शवदाह गृह जाने के रास्ते, ख़तरनाक घाट बैरिकेटिंग, बाजार का मार्ग एवं मुख्यमार्ग के चौरीकरण, अतिक्रमण सहित कई अन्य मुख्य बिन्दुओं पर गहनता से पड़ताल कर अधिनस्थ पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया।
वहीं मौके पर उपस्थित सदर एसडीपीओ अमीत कुमार ने बताया मेला क्षेत्र में दुकान सिफटिंग,पुलिस सटेंथ, गृह रक्षक बल, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक स्तर, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर, पीएसआई, एएसआई स्तर के पुलिस पदाधिकारियों की संख्या बलों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।
वहीं भारी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति के साथ एसपी के अचानक आगमन से थोड़ी देर के लिए हलचल सी मच गया।जब लोगों को यह जानकारी हुई की नियमित निरीक्षण के तहत एसपी बेगूसराय ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। वहीं मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट