पत्रकार के साथ मारपीट करने और फोटो वायरल के मामले में नामजद अभियुक्त के घर पुलिस ने किया कुर्की जब्ती

DNB Bharat Desk

 

 उक्त आरोपी पत्रकार को बदनाम करने के नियत से सोशल मीडिया पर तस्वीर एडिट कर आपत्तिजनक तस्वीर वायरल किया था ।

डीएनबी भारत डेस्क

तेघड़ा थाना काण्ड संख्या 275 /21 276/ 21 के उद्भेदन का खबर चलाने में इस कांड के नामजद अभियुक्त ने न्यूज़ संकलन कर घर आ रहे तेयाय ओपी क्षेत्र निवासी दिनेश सिंह के पुत्र पत्रकार अनंत कुमार के ऊपर गोलीबारी व जान से मारने की धमकी देने की घटना को अंजाम दिया था जिसमें आरोपियों के विरूद्ध तेयाय ओ0पी0 (भगवानपुर) काण्ड  संख्या 162/22  दर्ज करवाया गया था।

- Sponsored Ads-

शुक्रवार को उक्त काण्ड संख्या के नामजद आरोपी तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा दो पंचायत दनियालपुर टोला पर निवासी रामबली कुवर के पुत्र शशांक कुमार के घर पर तेयाय ओपी प्रभारी चन्द्रकान्त कुमार ने तेघड़ा थाना पुलिस और तेयाय ओपी पुलिस बल के साथ घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की ।

पत्रकार के साथ मारपीट करने और फोटो वायरल के मामले में नामजद अभियुक्त के घर पुलिस ने किया कुर्की जब्ती 2बताते चलें वर्ष 2021 में तेघड़ा थाना क्षेत्र में एक आपराधिक  कांड का उद्वेदन का खबर पत्रकार अनंत कुमार के द्वारा चलाया गया था । इस कांड में नामिक अभियुक्त को न्यायालय से जमानत मिलने के बाद इन अपराधियों ने अलग-अलग नंबरों से फोन कर लगातार धमकी देना शुरू किया और पत्रकार को बदनाम करने के नियत से सोशल मीडिया पर तस्वीर एडिट कर आपत्तिजनक तस्वीर वायरल किया ।

 31 अगस्त 2022 को संध्या में अनंत कुमार अपने मोटरसाइकिल से समाचार संकलन कर घर जा रहे थे तभी नवाबगंज टोला के समीप संजय चौधरी के नवनिर्मित भवन के समीप पहुंचते ही दो अज्ञात मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए शशांक कुमार तीन अपराधियों के साथ गाड़ी को ओवरटेक करके रोका और मारपीट एवं गाली गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से अपने कमर से पिस्तौल निकाल कर गोली चला दिया ।

पत्रकार के साथ मारपीट करने और फोटो वायरल के मामले में नामजद अभियुक्त के घर पुलिस ने किया कुर्की जब्ती 3अनंत कुमार मोटरसाइकिल के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई और हल्ला करने पर आसपास के आदमी पहुंचने लगे जिसे देखकर दोनों मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी भाग निकले और जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दिया । पत्रकार अनंत कुमार ने संबंधित थाना तेयाय ओपी में जाकर आवेदन देकर थाना अध्यक्ष से अपनी जान की गुहार लगाई थी । इसी केस में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त के घर न्यायालय के द्वारा कुर्की जब्ती का वारंट निर्गत किया गया और आज शुक्रवार को नामजद अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई।

बेगूसराय,तेघरा संवादाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट

Share This Article