बनने के साथ ही उखड़ने लगी 23 लाख लागत से बनी पीसीसी सड़क

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र का मामला

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के नुरूल्लाहपुर गांव के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय से जामा मस्जिद तक की ग्रामीण सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी। लगभग दो माह पूर्व 23 लाख की लागत से बनी यह पीसीसी सड़क गुणवत्तापूर्ण निर्माण के अभाव में उखड़ कर बिखरने लगी है।

- Sponsored Ads-

इस संबंध मेंं नुरूल्लाहपुर के ग्रामीण संजीत कुमार, मुनीब आलम, तौकीर आलम सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत लगभग 23 लाख रूपये की लागत से निर्मित यह सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगा।

ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा कम सीमेंट देकर घटिया निर्माण कार्य कराये जाने तथा सड़क की पीसीसी ढ़लाई कार्य के बाद पानी नहीं दिये जाने के कारण बनने के साथ सी सड़क उखङ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मार्च 2023 के अंतिम सप्ताह में कार्य कराने के बाद कार्य स्थल पर योजना का बोर्ड लगाया गया।

जिसमें कार्य प्रारंभ करने की तिथि 23 नवम्बर 2021 तथा कार्य समाप्ति की तिथि 22 नवम्बर 2022 दर्ज है। जो एक बङे गड़बड़ी की ओर इशारा करता है। ग्रामीणों की मानें तो इसी सड़क के लगभग एक सौ मीटर भाग मेंं वर्ष 2021 मेंं जिला परिषद योजना से पीसीसी ढ़लाई कार्य कराया गया था।

जब सड़क की ढ़लाई एक वर्ष पूर्व हुई थी, तो दुबारा उसपर मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से ढ़लाई कार्य कराया जाना सरकारी राशि के बंदरबांट का उदाहरण है। ग्रामीणों ने इस सड़क के घटिया निर्माण कार्य तथा एक वर्ष के दौरान एक ही सड़क पर दुबारा कार्य कराकर सरकारी राशि के बंदरबांट के जांच की मांग वरीय अधिकारियों से की है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम 

TAGGED:
Share This Article