एफसीआई थानाक्षेत्र में हुए अजय कुमार हत्याकांड मामले का बेगूसराय पुलिस ने किया उद्भेदन, 03 आरोपी गिरफ्तार

18 दिन पहले हुआ था अपहरण, 28नवंबर को एफसीआई थानाक्षेत्र कुएं हुआ था शव बरामद

18 दिन पहले हुआ था अपहरण, 28नवंबर को एफसीआई थानाक्षेत्र कुएं हुआ था शव बरामद

डीएनबी भारत डेस्क 

एफसीआई ओपी क्षेत्र अन्तर्गत मसनंदपुर के निवासी लापता अजय कुमार उर्फ राजीव महतो की हत्या कर शव को किरण पोखर स्थित कुआं में फेकने के मामलें का 18 दिनों के अंदर उद्भेदन। घटना में संलिप्त 03 आरोपी गिरफ्तार। मृतक का मोबाईल आरोपी के पास से किया गया बरामद। अवैध शराब के कारोबार में पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में षडयंत्र रचकर की गई थी हत्या।

22 नवंबर को आवेदिका रेखा देवी पति अजय कुमार उर्फ राजीव महतो सा बीहट टोला मसनंदपुर वार्ड नं 11 थाना-एफसीआई ओपी जिला-बेगूसराय के द्वारा एफसीआई ओपी में लिखित आवेदन दिया गया।

Midlle News Content

जिसमें उल्लेख किया गया कि इनके पति अजय कमार उर्फ राजीव महतो 09 नवंबर को समय करीब 03 बजे दिन में घर से जीरोमाईल साईकिल से निकले थे। जो वापस घर नही पहुंचे। प्राप्त लिखित आवेदन के आधार पर बरौनी (एफसीआई) थाना कांड सं 591/23 दिनांक 23 नवंबर धारा-363 भादवि के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए कांड के गायब व्यक्ति की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें पुअनि अमितकांत ओपी अध्यक्ष एफसीआई, पुअनि धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सशस्त्र बल एफसीआई  ओपी एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया।

गठित टीम के द्वारा लगातार सूचना संकलन, सीसीटी फुटेज का अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान के क्रम में गायब, लापता व्यक्ति अजय कुमार उर्फ राजीव महतो की शव को मसनंदपुर ( एफसीआई) स्थित किरण पोखर के बगल में कुआं से 25 नवंबर को बरामद किया गया तथा शव की पोस्टमार्टम दरंभगा मेडिकल कॉलेज दरभंगा से कराया गया।

गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की पहचान स्थापित करते हुए की गई छापेमारी में 01. हरिओम कुमार पे० मंटून पंडित सा० बीहट टोल मसनंदपुर 02. अनुराग कुमार पे० अनिल शर्मा सा० ठकुरीचक वार्ड नं0 04 थाना-गढ़हारा ओपी एवं 03. रोहित कुमार पे० श्रवण राम सा० ठकुरीचक वार्ड नं0 04 थाना-गढ़हारा ओपी सभी जिला-बेगूसराय को गिरफ्तार/निरूद्ध किया गया जिसकी तलाशी में गिरफ्तार व्यक्ति हरिओम कुमार के पास से मृतक अजय कुमार उर्फ राजीव महतो का मोबाईल बरामद हुआ। सभी गिरफ्तार आरोपियों ने पुछताछ में अपना-अपना अपराध स्वीकार किया।

तथा बताया कि मृतक अजय कुमार के साथ मिलकर शराब का कारोबार छोटी-छोटी मात्रा में दूसरे राज्य से मंगवा कर गांव में ही कर रहे थे। जिसमें पैसे की लेनदेन में हुई विवाद को लेकर योजना बनाते हुए सभी मिलकर  09 नवंबर को किरण पोखर के पास फोन कर बुलाया तथा योजनानुसार वहीं गला दबाकर हत्या करते हुए शव को कुआं में फेंक दिया तथा उसके मोबाईल को हरिओम कुमार के द्वारा ले लिया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -