डीएनबी भारत डेस्क
थाना क्षेत्र में सोमवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई।इस दौरान क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर कुल 9 दुर्गा मंदिरों में कलश स्थापना कर शारदीय नवरात्र की शुरुआत कर प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई।विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गई।शक्तिपीठ दुर्गा मंदिर भवानंदपुर में बंगाली रीति रिवाज के अनुसार पूजा अर्चना की जाती है।

मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर वीरपुर में नवरात्र के प्रथम दिन 101 कुंवारी कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली।यह कलश यात्रा दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर वीरपुर पूर्वी पंचायत व वीरपुर पश्चिम पंचायत के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए पुनः दुर्गा मंदिर पहुंच कर कलश स्थापना की गई।जन जागरण युवा क्लब के सूरज कुमार साह,राजेश चौधरी आदि ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के अवसर पर दुर्गा मंदिर के परिसर में संध्या महाआरती का आयोजन किया जा रहा है।काशी से पहुंचे पंडितों के द्वारा संध्या में महाआरती की जा रही है।
कलश यात्रा में शामिल मुखिया त्रिपुरारी कुमार व पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से समाज में धार्मिक माहौल बना रहता है।जिससे सुख शांति व समृद्धि की कामना की जाती है।पैक्स अध्य्क्ष प्रमोद चौधरी व सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव गुप्ता ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से लोगों में सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।आपको बताते चलें कि शारदीय नवरात्र की शुरुआत होते ही चारों ओर धार्मिक माहौल बना रहता है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट