समस्तीपुर:छठ व्रतियों ने दिया उगते सूर्य को अर्ध्य,सम्पन्न हुआ 36 घंटे का निर्जला उपवास, घाटों पर उमड़ी भीड़

DNB BHARAT DESK

छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके लिए प्रशासन द्वारा घाटों पर व्यापक व्यवस्था की गई थी।

डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व छठ का समापन हो गया। तड़के सुबह से ही समस्तीपुर के घाटों पर छठ व्रती पहुंचने लगे। और पूरे विधिवत तरीके से उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। जिसके बाद चार दिवसीय छठ महापर्व पूरा हुआ।

समस्तीपुर:छठ व्रतियों ने दिया उगते सूर्य को अर्ध्य,सम्पन्न हुआ 36 घंटे का निर्जला उपवास, घाटों पर उमड़ी भीड़ 2इस दौरान घाटों पर पूरी रात रोशनी और रहने की व्यवस्था की गई। घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बांस की टोकरी में मौसमी फल, ठेकुआ, गन्ना और पूजा का सामान सजाया गया। छठ गीतों के साथ घाट भी छठ की छटा से दमक रहे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने घाटों पर आस्था की डुबकी भी लगाई।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर:छठ व्रतियों ने दिया उगते सूर्य को अर्ध्य,सम्पन्न हुआ 36 घंटे का निर्जला उपवास, घाटों पर उमड़ी भीड़ 3छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके लिए प्रशासन द्वारा घाटों पर व्यापक व्यवस्था की गई थी।इससे पहले शाम को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। सभी घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास आज उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण के साथ पूरा हो गया।भगवान भास्कर की उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ पूरे बिहार में शांति और श्रद्धा के साथ सुबह के उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया।

समस्तीपुर:छठ व्रतियों ने दिया उगते सूर्य को अर्ध्य,सम्पन्न हुआ 36 घंटे का निर्जला उपवास, घाटों पर उमड़ी भीड़ 4छठ महापर्व को लेकर बीते 4 दिनों तक पूरे बिहार में भक्ति का माहौल बना रहा। चारों ओर छठ मैया के गीत गूंजते रहे। नदी के तट के अलावा लोगों ने अपने घरों और तालाबों में भी डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान घाटों पर सुरक्षा की अच्छी व्यवस्था दिखी। घाटों पर नावों की तैनाती भी की गई।

समस्तीपुर:छठ व्रतियों ने दिया उगते सूर्य को अर्ध्य,सम्पन्न हुआ 36 घंटे का निर्जला उपवास, घाटों पर उमड़ी भीड़ 5भीड़ को नियंत्रित करने और अप्रिय घटना से बचने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, शहर के विभिन्न घाटों पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान तैनात किए गए थे।

 

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article