बेगूसराय जिला के फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत कैरीबाड़ी में हुई कार्रवाई।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत फुलवड़िया कैरीबाड़ी से एक व्यक्ति को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत फुलवड़िया कैरीबाड़ी एक रेडीमेड दुकान पर की है।
- Sponsored Ads-

इस संबंध में फुलवड़िया थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बतायावकि गुप्त सूचनाशके आधार पर देर शाम गस्ती दल पुलिस ने फुलवड़िया कैरीबाड़ी उमेश रेडिमेड कपड़ा दुकान से बरौनी 01 वार्ड 06निवासी उमेश चौरसिया को 05 पीस ऑफिसर च्वाइस 180 एमएल बोतल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।