मौलाना अबुलकलाम आजाद की जयंती सह शिक्षा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

DNB Bharat Desk

 

स्कूली ट्रेनिंग के बाद नवनियुक्त शिक्षकों को दी गई विदाई

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय-आधुनिक शिक्षा व्यवस्था के जनक थे भारत रत्न मौलाना अबुलकलाम आजाद। स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री के रूप में उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गए सुधारात्मक कार्य के लिए सदा उन्हें याद किया जाएगा। यह बात केवीके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉक्टर रामपाल ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया मेंं मौलाना अबुलकलाम आजाद की जयंती सह शिक्षा दिवस समारोह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम मेंं शनिवार को कही।

- Sponsored Ads-

मौलाना अबुलकलाम आजाद की जयंती सह शिक्षा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित 2उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्ग को शिक्षित किए बिना समग्र विकास संभव नहीं है। इस अवसर पर मौलाना के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। वहीं बच्चों द्वारा शिक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। उर्दू माध्यमिक विद्यालय नुरूल्लाहपुर सहित अनेक विद्यालयों मेंं चेतना सत्र के दौरान मौलाना अबुलकलाम आजाद की जीवनी पर चर्चा की गई।

मौलाना अबुलकलाम आजाद की जयंती सह शिक्षा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित 3कार्यक्रम के दौरान दौलतपुर नवटोलिया के छात्रों के बीच पेंटिंग, वाद-विवाद, रंगोली तथा संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमेंं बेहतर प्रदर्शन के लिए सना प्रवीण, पुष्पा, कुमकुम, चांदनी भारती, चंदन कुमार सहित दर्जन भर बच्चे को पुरस्कृत किया गया।

मौलाना अबुलकलाम आजाद की जयंती सह शिक्षा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित 4वहीं नवनियुक्त शिक्षक के एक सप्ताह के उन्मुखीकरण के बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया परिवार द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को अंगवस्त्र और मिठाई का डब्बा देकर विदा किया गया। मौके पर एचएम मो. अब्दुल्लाह, मोती कुमारी, नाफे कौनैन, रकीबा शहनाज सहित कई शिक्षक व सभी बच्चे मौजूद थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article