विश्व पुस्तक मेला 2026 में वीरपुर का गौरव: डॉ. ज़ियाउर रहमान जाफ़री की नई पुस्तक ‘हिंदी गजल: विचार और विस्तार’ का हुआ लोकार्पण

DNB Bharat Desk

वीरपुर प्रखंड के भवानंदपुर निवासी साहित्यकार डॉ.ज़ियाउर रहमान  जाफ़री की नई पुस्तक हिंदी गजल विचार और विस्तार का लोकार्पण नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2026में इंक प्रकाशन इलाहाबाद के द्वारा किया गया ।. इसमें देश भर के महत्वपूर्ण साहित्यकार, चिकित्सक और समाजसेवी मौजूद थे,।

- Sponsored Ads-

जिनमें डॉ. मोनिका शर्मा, सविता सिंह सैवी,दिनेश कुशवाहा, मुकेश गुप्ता, सुरभि जैन और प्रेशा आदि के नाम महत्वपूर्ण हैं.।इस अवसर पर प्रकाशक और साहित्यकार दिनेश कुशवाहा  ने कहा कि हिंदी में गजल मोटे तौर पर भारतेंदु के समय से लिखी जाती रही है,। लेकिन गजल की आलोचना का काम काफी देर से शुरू हुआ.। यह पुस्तक हिंदी ग़ज़ल की आलोचना को विस्तार देती हुई उसकी जरूरत पूरी करती है.। उल्लेखनीय है कि जाफरी की ये पंद्रहवीं पुस्तक हैं।.

विश्व पुस्तक मेला 2026 में वीरपुर का गौरव: डॉ. ज़ियाउर रहमान जाफ़री की नई पुस्तक 'हिंदी गजल: विचार और विस्तार' का हुआ लोकार्पण 2इससे पहले हिंदी गजल महत्व और मूल्यांकन, गजल लेखन परंपरा और हिंदी ग़ज़ल का विकास, खुले दरीचे की खुशबू आदि कई पुस्तकें उनकी प्रकाशित हो चुकी हैं.।इसी मेले में उनकी एक और पुस्तक ‘परवीन शाकिर की लोकप्रिय ग़ज़लें ‘भी काफ़ी चर्चे में है।.उन्हें बिहार सरकार समेत कई सरकारी और ग़ैर सरकारी पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं.। नासिक के पाठ्यक्रम में उनकी बाल कविताएं भी शामिल हैं.। बीरपुर प्रखंड के कवि,साहित्यकार अशांत भोला, शाद भवनंदपुरी,मनोज कुमार झा आदि ने उनकी इस पुस्तक की प्रशंसा की है.

Share This Article