नालंदा: राजगीर में 10 करोड़ की लागत से छह सड़कों का हुआ शिलान्यास, जेडीयू विधायक कौशल किशोर बोले नीतीश के नक्शे कदम पर विकास जारी

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

नालंदा-आगामी विधानसभा चुनाव से पहले शिलान्यास और उद्घाटन का दौर तेज हो गया है। सोमवार को राजगीर विधानसभा क्षेत्र के पापापुरी, चोरसुआ, प्यारपुर, सकुची, सराय समेत छह स्थानों पर करीब 10 करोड़ की लागत से बनने वाली पीसीसी एवं पक्की सड़कों का शिलान्यास जेडीयू विधायक कौशल किशोर ने किया।

नालंदा: राजगीर में 10 करोड़ की लागत से छह सड़कों का हुआ शिलान्यास, जेडीयू विधायक कौशल किशोर बोले नीतीश के नक्शे कदम पर विकास जारी 2इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील भी मौजूद रहे। विधायक कौशल किशोर ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की अगुआई में पूरे बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और हर गांव को पक्की सड़कों से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। नीतीश कुमार के नक्शे कदम पर चलकर हमने पूरे राजगीर विधानसभा क्षेत्र में विकास करने का काम किया है। क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का क्षेत्र में अतुलनिय योगदान रहा है।

नालंदा: राजगीर में 10 करोड़ की लागत से छह सड़कों का हुआ शिलान्यास, जेडीयू विधायक कौशल किशोर बोले नीतीश के नक्शे कदम पर विकास जारी 3वहीं, ई. सुनील ने एसआईआर मामले में कहा कि यह चुनाव आयोग का विषय है और आयोग ही इस पर निर्णय लेगा। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो एपिक कार्ड विवाद पर उन्होंने कहा कि वे हमेशा एक ही जगह से मतदान करते आए हैं, फिर भी जांच आयोग करेगा।

Share This Article