सिमरिया गंगा धाम अर्ध कुंभ पाहुचे विदेशी पर्यटक,सनातन धर्म की प्रशंसा की

DNB Bharat Desk

अर्ध कुंभ पहुंचे पर्यटक फ्रांस इटली जर्मनी आस्ट्रेलिया सहित विभिन्न देश के नागरिक

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम में आयोजित अर्ध कुंभ के बीच आज विदेशी पर्यटक भी सिमरिया गंगा धाम एवं सनातन धर्म की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सिमरिया गंगा धाम पर्यटन के हिसाब से एक अच्छी जगह है और इसका समुचित विकास होना चाहिए । उन्होंने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि सिमरिया जैसे स्थल का भ्रमण करने का उन्हें मौका मिला है ।

- Sponsored Ads-

सिमरिया गंगा धाम अर्ध कुंभ पाहुचे विदेशी पर्यटक,सनातन धर्म की प्रशंसा की 2प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह अच्छे व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं भारतवर्ष को उन पर गर्व होना चाहिए । साथ ही साथ प्रधानमंत्री मोदी के डिफेंस नीति की प्रशंसा भी की । सभी पर्यटक फ्रांस इटली जर्मनी आस्ट्रेलिया सहित विभिन्न देश के नागरिक हैं।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article