मृतक की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के जगतनंदनपुर गांव निवासी 30 वर्षिय दामोदर यादव के रूप में की गई है।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के भंडारी गांव के समीप अज्ञात ट्रक ने बाईक सवार को रौंद दिया। जिससे बाईक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के जगतनंदनपुर गांव निवासी 30 वर्षिय दामोदर यादव के रूप में की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना रहुई थाना पुलिस को दिया। जहां घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया . वहीं गुस्साए स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर बिहटा सरमेरा मुख्यमार्ग को जाम कर दिया।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने कहा कि दामोदर यादव किसी कार्य को लेकर वह बाईक से रहुई बाजार गया था और वह रहुई बाजार से अपने गांव जगतनंदनपुर वापस लौट रहा था इसी दरमियान भंडारी मोड़ के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया। जिससे दामोदर की मौके पर ही मौत हो गई।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा