बिहार में बढ़ते अपराध पर बिफरे मुकेश सहनी: एसपी से मिलकर कहा- ‘फरार आरोपियों को जल्द पकड़ें, सरकार को चैन से नहीं बैठने देंगे’

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर में बीते दिनों हुए भाजपा नेता रूपक सहनी की अपराधियो ने गोली मार कर हत्या कर दी थी इसी सिलसिले में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी एसपी अरविंद प्रताप सिंह से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। 

- Sponsored Ads-

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के गठन के बाद बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही है। सरकार के किसी भी गलत काम में साथ नहीं देंगे। सरकार को चैन से बैठने नहीं देंगे। पटना में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा से गैंगरेप-हत्या मामले में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीबीआई जांच के लिए मैंने आग्रह किया है।

 बिहार में बढ़ते अपराध पर बिफरे मुकेश सहनी: एसपी से मिलकर कहा- 'फरार आरोपियों को जल्द पकड़ें, सरकार को चैन से नहीं बैठने देंगे' 2घटना निंदनीय है। इस मामले में जो भी आरोपी हैं, उसकी जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।वही उन्होंने कहा कि पिछले दिनों समस्तीपुर के खानपुर में भाजपा नेता रूपक सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भी अब तक सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

समस्तीपुर एसपी से मिलकर हत्या मामले में फरार चल रहे लोगों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है उन्होंने कहा कि एसपी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्हें स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिखाई जाएगी।23 दिसंबर की रात अपराधियो  ने खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर घाट के पास सैलून से दाढ़ी बनाकर निकले भाजपा नेता रूपक सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

बिहार में बढ़ते अपराध पर बिफरे मुकेश सहनी: एसपी से मिलकर कहा- 'फरार आरोपियों को जल्द पकड़ें, सरकार को चैन से नहीं बैठने देंगे' 3रूपक को पांच गोली लगी थी। इस मामले में इसी गांव के सात लोगों को आरोपी बनाया गया था। पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार भाजपा नेता का परिवार मांग कर रहा है। हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी और एनडीए से जुड़े बिहार सरकार के मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी समेत कई लोगों का खानपुर में दौरा हो चुका है।

 बिहार में बढ़ते अपराध पर बिफरे मुकेश सहनी: एसपी से मिलकर कहा- 'फरार आरोपियों को जल्द पकड़ें, सरकार को चैन से नहीं बैठने देंगे' 4सभी लोगों ने इस मामले में फरार चल रहे अपराधियो को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है, लेकिन घटना के करीब एक माह अब गुजरने को है लेकिन फरार चल रहे अपराधियो की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जबकि भाजपा नेता के परिवार का आरोप है कि लगातार आरोपी धमकी दे रहे हैं।

बाइट:वीआईपी प्रमुख, मुकेश सहनी

Share This Article