डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर में बीते दिनों हुए भाजपा नेता रूपक सहनी की अपराधियो ने गोली मार कर हत्या कर दी थी इसी सिलसिले में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी एसपी अरविंद प्रताप सिंह से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे।

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के गठन के बाद बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही है। सरकार के किसी भी गलत काम में साथ नहीं देंगे। सरकार को चैन से बैठने नहीं देंगे। पटना में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा से गैंगरेप-हत्या मामले में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीबीआई जांच के लिए मैंने आग्रह किया है।
घटना निंदनीय है। इस मामले में जो भी आरोपी हैं, उसकी जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।वही उन्होंने कहा कि पिछले दिनों समस्तीपुर के खानपुर में भाजपा नेता रूपक सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भी अब तक सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
समस्तीपुर एसपी से मिलकर हत्या मामले में फरार चल रहे लोगों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है उन्होंने कहा कि एसपी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्हें स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिखाई जाएगी।23 दिसंबर की रात अपराधियो ने खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर घाट के पास सैलून से दाढ़ी बनाकर निकले भाजपा नेता रूपक सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
रूपक को पांच गोली लगी थी। इस मामले में इसी गांव के सात लोगों को आरोपी बनाया गया था। पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार भाजपा नेता का परिवार मांग कर रहा है। हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी और एनडीए से जुड़े बिहार सरकार के मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी समेत कई लोगों का खानपुर में दौरा हो चुका है।
सभी लोगों ने इस मामले में फरार चल रहे अपराधियो को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है, लेकिन घटना के करीब एक माह अब गुजरने को है लेकिन फरार चल रहे अपराधियो की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जबकि भाजपा नेता के परिवार का आरोप है कि लगातार आरोपी धमकी दे रहे हैं।
बाइट:वीआईपी प्रमुख, मुकेश सहनी
