बेगूसराय में के डाटा एंट्री ऑपरेटर ने समाहरणालय के मुख्य द्वार पर किया धरना प्रदर्शन
20 सालों से सरकार के विभिन्न भागों में काम कर रहे हैं लेकिन अब तक राज्य कर्मी का दर्जा तो दूर स्थाई नियुक्ति पत्र भी नहीं दिया गया है ।
डीएनबी भारत डेस्क
अपनी मांगों को लेकर आज बेगूसराय जिले के डाटा एंट्री ऑपरेटर समाहरणालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए एवं सरकार के विरोध में भी नारेबाजी की । दरअसल डाटा एंट्री ऑपरेटर का कहना है कि बेल्ट्रॉन के माध्यम से उनकी नियुक्ति की गई थी। लेकिन अभी तक सरकार के विभिन्न इकाइयों में काम करने के बावजूद उन्हें आउटसोर्सिंग कर्मचारी का ही दर्जा दिया गया है। जबकि सरकार की योजना है कि डाटा एंट्री ऑपरेटर का विधिवत नियुक्ति किया जाए।
ऐसे में अगर वर्तमान में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर से जिस तरह से हर तरह का कार्य लिया जाता है तो हमारी मांग है कि हमारी नियुक्ति की जाए जिससे कि हम लोगों का भी भविष्य अंधकार में ना रहे । उन्होंने बताया कि आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया है 6 नवंबर को काला बिल्ला लगाकर संबंधित विभाग के कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर काम करेंगे तथा इसके बावजूद भी अगर सरकार का ध्यान डाटा एंट्री ऑपरेटर पर नहीं जाता है तो 28 एवं 29 नवंबर को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की जाएगी।
आंदोलनकारी ने कहा कि 20 सालों से वह सरकार के विभिन्न भागों में काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें अब तक राज्य कर्मी का दर्जा तो दूर स्थाई नियुक्ति पत्र भी नहीं दिया गया है ।
डीएनबी भारत डेस्क