डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत लखनपुर पंचायत के वॉर्ड संख्या दो स्थित भुईया स्थान में गुरुवार को राज्य योजना अंतर्गत 33/11 के. भी. विद्युत शक्ति उपकेंद्र लखनपुर का भूमि पूजन सांसद प्रतिनिधि राम प्रवेश राय,बरौनी कार्यपालक अभियंता रंजन कुमार देव, बछवाड़ा सहायक विद्युत अभियंता संजीव कुमार, तेघड़ा ग्रामीण कनीय विद्युत अभियंता नटवर कुमार मौर्य के द्वारा विधि-विधान से पंडित राजीव झा के द्वारा वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ भूमि पूजन कर विद्युत शक्ति उपकेंद्र लखनपुर का निर्माण कार्य का शुभारंभ फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया गया।
सहायक विद्युत अभियंता संजीव कुमार ने कहा कि लखनपुर में आरडीएसएस स्कीम के तहत विद्युत शक्ति उप केंद्र का निर्माण किया जाना है, जिसको लेकर आज भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है,उक्त योजना में लगभग 10 करोड रुपए खर्च आएगी, वही उक्त विद्युत शक्ति उप केंद्र निर्माण से लखनपुर सहित प्रखंड क्षेत्र वासियों में खुशी देखने को मिल।
मौके पर पीजीसीटी समाजसेवी कमलकांत झा, मानस घोष, मुखिया सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार विकास कुमार सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट