औगान गांव कि मां काली की महिमा है अपरंपार, वैदिक विधान से की जाती है मां की पूजा, जानिए क्या है पूजा की विधि विधान…

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड के औगान गांव में अवस्थित काली माता की महिमा विशाल है जो भी सच्चे मन से माता के मंदिर में पहुंच कर माता से मन्नत मांगी है माता उसकी मुरादे जरूर पूरी की है जिस कारण से दूर दूर से माता का दर्शन कर ने श्रद्धालु आते हैं।

इस संबंध में मां शुभाषणी शक्ति पीठ पूजा समिति के अध्यक्ष राकेश चौधरी ने बताया कि माता का पूजा अर्चना वैदिक विधि विधान से किया जाता है। इस काली पूजा के अवसर पर पांच दिवसीय मेला का आयोजन किया जाएगा। 11 नवंबर को कलश शोभा यात्रा माता का जागरण एवं पांच दिवसीय शतचंडी महा यज्ञ बनास के पंडित के द्वारा किया जाएगा।

- Sponsored Ads-

12 नंबर को निशा पूजा और 12रात्रि से भगवती का दर्शन होगा, 13नंबर को संस्कृति कार्यक्रम एवं महा प्रसाद वितरण संध्या 3 बजे से होगा। 14नंबर को संस्कृति कार्यक्रम एवं महा प्रसाद वितरण संध्या 3 बजे से होगा। 15नंबर को हवन कलश विसर्जन एवम प्रसाद वितरण संध्या 3 बजे से होगा।

इस पांच दिवदीय मेला को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष राकेश चौधरी,सचिव राज कुमार ,कोषाध्यक्ष चिंटू चौधरी सदस्य कुंदन कुमार ,रौशन चौधरी, पंकज चौधर रजनीश कुमार ,टुनटुन चौधरी मुकेश चौधरी, दीपक चौधरी आदि मौजूद थे।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article