डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय-केंद्र की मोदी सरकार कृषि व किसान विरोधी है । इस सरकार में किसानों को उन्नत खाद बीज नही मिल रहा है । जो खेती नही करते उसके पास जमीन है । खेती करने वाले के पास जमीन नही है वो मजदूरी करते हैं । महंगा खाद , महंगी बिजली , पानी उन्नत बीज का अभाव , लागत के अनुसार फसलो का कीमत नही मिलने के कारण खेती घाटे का सौदा हो गया है ।
किसान कंगाल हो रहे हैं । उद्योगपति मालामाल हो रहा है , मजबूरन किसान आत्महत्या कर रहे हैं । इस समस्या से निजात पाने के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है । उक्त बातें माकपा के जिला नेता राम विलास सिंह ने रविवार की शाम दौलतपुर में आयोजित माकपा कार्यकर्ताओ की बैठक को संबोधित करते हुए कहा ।
बैठक को बिहार प्रांतीय खेतिहर यूनियन के नेता मो.अब्दुल कुद्दुस ने पार्टी द्वारा 27 से 29 नवम्बर आयोजित महाधरना में सम्मलित होने का आग्रह किसानों से किया । बैठक की अध्यक्षता पूर्व उप प्रमुख नेतराम यादव ने किया । इस मौके पर ट्रेड यूनियन नेता मदन सिंह , मुंन्ना ठाकुर , जयराम दास , सुरेंद्र महतो , मो.फूल हसन , मो.रुस्तम , पार्टी नेत्री नीलम देवी , सुनीता देवी मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट