बेगूसराय पुलिस ने बीहट से बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे 02 अपराधी को 01 देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के सहायक थाना एफसीआई थानाक्षेत्र अंतर्गत मकससपुर बीहट टोला के पास की कार्रवाई।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एसपी बेगूसराय के निर्देश पर की गई कार्रवाई में बीहट से दो अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। सहायक थाना एफसीआई थानाक्षेत्र अंतर्गत मकससपुर बीहट टोला के पास अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को 01 देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया।

- Sponsored Ads-

सहायक थाना एफसीआई अन्तर्गत मकससपुर बीहट टोला के पास बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना को पुलिस ने किया विफल। गिरफ्तार अपारधी की पहचान एफसीआई थाना मथुरापुर वार्ड 24 निवासी आजाद ठाकुर एवं मकससपुर बीहट वार्ड 08 निवासी अंश कुमार के रूप में हुई है।

एसपी बेगूसराय ने बताया कि 28 अक्टूबर को देर रात 11 बजकर 10 मिनट पर गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एफसीआई० ओपी क्षेत्र के मकससपुर बीहट टोला के पास 02 व्यक्ति अवैध हथियार के साथ अपने घर के दलान के आगे बैठे है तथा किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक था।

निर्देशानुसार एसपी थानाध्यक्ष एफसीआई अमित कुमार कांत एवं सशस्त्र बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मकससपुर बीहट टोला के पास घेराबन्दी करते हुए खदेड़ कर 40 वर्षीय आजाद ठाकुर पिता स्व नूनूमणि ठाकुर साकिन मथुरापुर वार्ड नं 24 एवं 18 वर्षीय अंश कुमार पिता चन्दन सिंह साकिन मकससपुर बीहट टोला वार्ड नं 08 दोनों थाना एफसीआई ओपी को 01 देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्जत कार्रवाई में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को एसपी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

TAGGED:
Share This Article