छात्रों और अभिभावको के बीच काफी लोक प्रिय थे शिक्षक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह:- विधायक

DNB Bharat Desk

 

मध्य विद्यालय मालपुर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय-शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद सिंह  छात्रों और अभिभावको के बीच काफी लोक प्रिय थे। अपने शिक्षण विधा के कारण हर दिल अजीज भी थे। इनके अवकस ग्रहण करने से विद्यालय को क्षति पहुंचा है । उक्त बाते विधायक राजवंसी महतो ने शनिवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय चकयद्दु मालपुर में शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद सिंह के अवकाशग्रहन करने पर आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह को सबोधित करते हुए विधायक ने कहा।

छात्रों और अभिभावको के बीच काफी लोक प्रिय थे शिक्षक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह:- विधायक 2इस मौके पर विभूतिपुर विधायक अजय कुमार ने कहा। शिक्षक कभी अवकाश ग्रहण नही करते। अवकाश ग्रहण सरकारी सेवा का एक नियम है। जिसे आज इन्होंने पूरा किया। अब इनका दायरा व्यापक है। ईश्वर इन्हें स्वस्थ्य रखे और ताउम्र समाज मे शिक्षा की ज्योति जलाते रहें। ऐसी हमारी कामना है।

- Sponsored Ads-

छात्रों और अभिभावको के बीच काफी लोक प्रिय थे शिक्षक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह:- विधायक 3कार्यक्रम को बेगूसराय जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मो.सुभान , बीडीओ नवनीत नमन, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार , शिक्षक पवन कुमार , आरती कुमारी, लालिमा कुमारी, संजय कुमार भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक प्रभाकर नवीन और मंच संचालन राजेश कुमार ने किया । इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा शिक्षक सुरेंद्र कुमार को अंगवस्त्र , शॉल , फूलमाला पाग भेंटकर ससम्मान विदा किया गया।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article