नालंदा: नकली नोट के गड्डी देकर जेवरात ठगी करने वाला दो व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़कर की धुनाई,  बाद में पुलिस को सौंपा

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

हिलसा में नकली नोट के गड्डी देकर जेवरात ठगी करने वाला दो व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पड़कर जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। दरअसल हिलसा प्रखंड क्षेत्र में आए दिन यह घटना देखने को मिलता रहा है। ठंग के द्वारा महिलाओं को जेवरात कभी सफाई के नाम पर,तो कभी नकली नोट के गड्डी असली नोट बात कर महिलाओं को थाने का मामले सामने आ रहा है।

- Sponsored Ads-

नालंदा: नकली नोट के गड्डी देकर जेवरात ठगी करने वाला दो व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़कर की धुनाई,  बाद में पुलिस को सौंपा 2 जिसके कारण ठग अब पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुका है। दो व्यक्ति हिलसा शहर के बस स्टैंड के पास एक महिला को झांसा देकर ठगी का शिकार बनाने का प्रयास कर रहा था इस दौरान रास्ते से गुजर रही एक महिला शिक्षिका रेणु वर्मा जिसके साथ लगभग 1 वर्ष पहले इसी तरह की घटना घटी था।

नालंदा: नकली नोट के गड्डी देकर जेवरात ठगी करने वाला दो व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़कर की धुनाई,  बाद में पुलिस को सौंपा 3वह देखकर समझ गई वह तत्परता दिखाते हुए लोगों को इकट्ठा कर दोनों ठगी करने वाले व्यक्ति को धर दबोचा और पुलिस को सौप देने का काम किया है। इस दौरान दोनों ठगी करने वाले व्यक्ति के पास नकली नोट के गड्डी भी बरामद हुआ है। हिलसा पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article