डबल मर्डर घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

DNB Bharat

समस्तीपुर जिला के रोसड़ा पबड़ा गांव में किराना व्यवसायी एक ही परिवार के दो सगे भाईयों की अपराधियों ने कर दी थी गोलीमार कर हत्या।

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिला के रोसड़ा पबड़ा गांव निवासी किराना दुकानदार एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या मामले के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान परिवार के लोगों से उन्होंने घटना को लेकर जानकारी लिया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

- Sponsored Ads-

साथ ही क्षेत्र में हो रहे लगातार अपराधिक घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि समस्तीपुर जिला के विभिन्न क्षेत्र में दो महीनो के अंदर दर्जनों भर लोग बेखौफ अपराधियों के गोली के शिकार हो चुके है, ऐसे निक्कम्मे पदाधिकारी को रहने का कोई औचित्य नहीं है जो घटना के बाद सिर्फ उद्भेदन कर बाहबाही लूटते है।

घटना रोकने का प्रयास हो पुनः इस तरह की घटना घटित न हो इस पर कार्य होना चाहिए। अपराधियों के मन में प्रशासन का खौफ हो। आज अगर पुलिस पेट्रोलिंग होता तो इस तरह की घटना नहीं घटती। इधर नेता प्रतिपक्ष ने लगातार हो रहे घटनाओं को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में पूरी तरह से जंगलराज कायम हो गया है।

बिहार की सरकार ने सता के लिए बिहार को गुंडों के हवाले कर दिया है। इस मौके पर परिवार के सदस्य के साथ भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद थे। बता दे की रोसड़ा में दुकान बंद कर घर जा रहे दो सगे भाई किराना व्यवसाई को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था। जिसके बाद से रोसड़ा बाजार में एक बार फिर से दहशत का माहौल कायम हो गया है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज 

TAGGED:
Share This Article