खोदावंदपुर में अनियंत्रित हो ऑटो पलटा, तीन जख्मी

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र में एस एच 55 बरियारपुर की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र में रविवार की दोपहर एस एच 55 पर बरियारपुर के समीप एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ऑटो पलटने से ऑटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

- Sponsored Ads-

जख्मी की पहचान दरभंगा जिला के तुला पट्टी ग्राम निवासी हरि नारायण यादव के पुत्र चांद वीर यादव व सरोज यादव तथा अशकोल निवासी मोहम्मद सिराज के पुत्र अफरोज के रूप में हुई। तीनों जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में किया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो बेगूसराय की ओर से रोसड़ा की तरफ जा रहा था। जो काफी तीव्र गति में था। बरियारपुर मोड़ के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में ऑटो सवार तीनों व्यक्ति जख्मी हो गए हैं।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम 

TAGGED:
Share This Article