बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में आयोजित की गई कार्यक्रम।
डीएनबी भारत डेस्क
अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के एक दिन पूर्व शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया, मध्य विद्यालय ताराबरियारपुर सहित प्रखंड क्षेत्र के अनेक स्कूल में हाथ धुलाई महोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को हाथ धोने के गुर सिखाते हुए उन्हें स्वच्छता की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर दौलतपुर नवटोलिया स्कूल के एचएम मो अब्दुल्लाह ने कहा कि विद्यालयों में हाथ धुलाई महोत्सव का आयोजन कर साबुन से हाथ धुलाई के महत्ता को इंगित कर हम सभी शपथ लेते हुए समाज को जागरूक करने में अपनी महती योगदान दें, ताकि स्कूली बच्चे सभी प्रकार के संक्रमित बीमारियों से बच सके।
उन्होंने बच्चों को स्वच्छता के टिप्स बताते हुए हाथ धोने की तकनीकी जानकारी दी। तथा अच्छी तरह हाथ धोने से बीमारी कोरोनाव के बारे में बच्चों को बताया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डायरिया, दस्त, पीलिया जैसे रोगों से बचाव के साथ-साथ कोरोना संक्रमण जैसी बीमारियों से बचाव के प्रति बच्चों को जागरूक करना है। मौके पर बाल संसद के सदस्य रीना कुमारी, चंदन कुमार, चांदनी भारती सहित सभी बच्चे, शिक्षक मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम