नालंदा:जंगली जानवरों के झुंड ने गांव में मचाया आतंक,दस मवेशियों और तीन महिलाओं को काटकर किया गंभीर रूप से जख्मी,गांव में दहशत का माहौल

DNB Bharat Desk

 

सोसंदी पंचायत के चंदूआरा गांव में जंगली जानवरों के झूंड ने तीन महिला और दर्जनों मवेशियों के ऊपर हमला कर जख्मी कर दिया।

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के रहूई प्रखंड के कई गांव में जंगली जानवरों के आतंक से हजारों किसान और ग्रामीण त्रस्त है। सोसंदी पंचायत के चंदूआरा गांव में जंगली जानवरों के झूंड ने तीन महिला और दर्जनों मवेशियों के ऊपर हमला कर जख्मी कर दिया। दरअसल चंदुआरा गांव में सबसे पहले जंगली जानवरों ने मवेशी के ऊपर हमला किया।

- Sponsored Ads-

नालंदा:जंगली जानवरों के झुंड ने गांव में मचाया आतंक,दस मवेशियों और तीन महिलाओं को काटकर किया गंभीर रूप से जख्मी,गांव में दहशत का माहौल 2जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा रतजगा कर अपने मवेशी को बचाने के लिए घर के बाहर खड़े थे। तभी जंगली जानवरों के झुंड ने ग्रामीणों के ऊपर हमला कर दिया।जंगली जानवरों के झुंड के आतंक से ग्रामीणों में दहशत देखा जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया सिंकु कुमार के द्वारा चंदूआरा गांव जाकर जख्मी लोगों से मुलाकात किया एवं हर संभव सहायता का भरोसा भी दिया।

नालंदा:जंगली जानवरों के झुंड ने गांव में मचाया आतंक,दस मवेशियों और तीन महिलाओं को काटकर किया गंभीर रूप से जख्मी,गांव में दहशत का माहौल 3स्थानीय मुखिया के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों से बात की गई। जल्द ही वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीणों को निजात दिलाने का आश्वासन दिया गया। आपको बता दे इसके पूर्व कमरपुर दुलचंदपुर कथराही गांव में जंगली जानवरों के द्वारा कई लोगों के ऊपर हमला कर जख्मी किया गया था लेकिन अभी तक वन विभाग के द्वारा कोई भी ठोस पहल नहीं की गई है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article