बेगूसराय में भोज खाकर लौट रहे व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारकर किया घायल,निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज

DNB Bharat Desk

 

घटना बलिया थाना क्षेत्र के दनौली फुलवरिया गांव की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर बेख़ौफ अपराधियों ने शाम ढलते ही बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया जिसका इलाज बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है । घटना बलिया थाना क्षेत्र के दनौली फुलवरिया गांव की है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में भोज खाकर लौट रहे व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारकर किया घायल,निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज 2बताया जा रहा है कि दनौली फुलबरिया में बीते शाम दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई एवं देखते ही देखते वहां पर जमकर गोलीबारी शुरू हो गई । इसी क्रम में कर्मसील यादव अपने भाई शेखर यादव के साथ पड़ोस में ही श्राद्ध कर्म का भोज खाकर वापस लौट रहे थे की तभी एक गोली कर्मशील यादव को लग गई। गोली लगते ही वह वहीं पर गिर गए ।

बेगूसराय में भोज खाकर लौट रहे व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारकर किया घायल,निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज 3आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें बेगूसराय लाया गया एवं एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है । घटना की सूचना मिलते हैं बलिया थाने की पुलिस भी  मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की एवं बेगूसराय पहुंचकर घायल से बयान लेने की कोशिश की लेकिन बेहोशी की हालत में होने की वजह से कर्मशील यादव अभी कुछ भी नहीं बता पाए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट

Share This Article