नालंदा: विवाहिता की जहर खिलाकर किया हत्या, पति का चल रहा था अवैध संबंध

DNB Bharat Desk



- Sponsored Ads-

लहेरी थाना क्षेत्र के मथुरिया मोहल्ला स्थित छोटकी संगतपर मोहल्ला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें विवाहिता की जहर खिलाकर हत्या कर दी गई। मृतका 21 वर्षीय पूजा कुमारी थी, जो विक्की उर्फ मुकेश कुमार की पत्नी थी।

नालंदा: विवाहिता की जहर खिलाकर किया हत्या, पति का चल रहा था अवैध संबंध 2मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि पूजा के पति का किसी अन्य लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका विरोध करने पर उसने गुस्से में आकर पूजा को जहर दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति विक्की उर्फ मुकेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

नालंदा: विवाहिता की जहर खिलाकर किया हत्या, पति का चल रहा था अवैध संबंध 3शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अब इसे परिवार को सौंप दिया गया है। इस घटनाक्रम से मोहल्ले में परिवार सदमे में है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Share This Article