डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बाड़ा गांव में रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमरी के दौरान पुलिस ने एक महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया, महिला के घर से आठ लीटर देशी शराब एवं शराब निर्माण सामग्री बरामद हुआ है। गिरफ्तार महिला को पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहद मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में बेगूसराय भेज दिया।
इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि प्राप्त सूचना के आलोक में बाड़ा वार्ड 4 स्थित राजेन्द्र महतो के घर मे हमारे निर्देश पर एएसएई मुनीर अहमद को महिला आरक्षी के साथ छापेमरी को भेजा गया। छापेमरी के क्रम में राजेंद्र महतो के घर से उनकी पत्नी फुलझड़ी देवी को अवैध देशी शराब निर्माण करते हुए उनके घर गिरफ्तार किया गया। मौके वारदात से आठ लीटर निर्मित शराब बरामद किया गया। तथा चूल्हा व निर्माण सामग्री को जप्त किया गया ।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट