Header ads

आठ लीटर विदेशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार,भेजा जेल

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बाड़ा गांव में रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमरी के दौरान पुलिस ने एक महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया, महिला के घर से आठ लीटर देशी शराब एवं शराब निर्माण सामग्री बरामद हुआ है। गिरफ्तार महिला को पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहद मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में बेगूसराय भेज दिया।

आठ लीटर विदेशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार,भेजा जेल 2इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि प्राप्त सूचना के आलोक में बाड़ा वार्ड 4 स्थित राजेन्द्र महतो के घर मे हमारे निर्देश पर एएसएई मुनीर अहमद को महिला आरक्षी के साथ छापेमरी को भेजा गया। छापेमरी के क्रम में राजेंद्र महतो के घर से उनकी पत्नी फुलझड़ी देवी को अवैध देशी शराब निर्माण करते हुए उनके घर गिरफ्तार किया गया। मौके वारदात से आठ लीटर निर्मित शराब बरामद किया गया। तथा चूल्हा व निर्माण सामग्री को जप्त किया गया ।

- Advertisement -
Header ads

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article