सिमरिया दो पंचायत में दस डिसमिल भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया,सरकारी सर्वे सड़क पर था अतिक्रमण

गैर मजरूआ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर विगत 35 वर्षों से विवाद चल रहा था।

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बरौनी प्रखंड अंतर्गत सिमरिया दो पंचायत भवन के पास सरकारी सर्वे सड़क की दस डिसमिल भूमि पर रामचन्द्र यादव उर्फ गोहन यादव एवं विमल यादव के द्वारा गैर मजरूआ भूमि को अतिक्रमण कर पक्का भवन, पशु चारा घर, शौचालय का निर्माण कर रखा था।गैर मजरूआ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर विगत 35 वर्षों से विवाद चल रहा था।

जिसकी सुनवाई अंचल कार्यालय स्तर से लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय तक पहुंचा। जहां पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने सिमरिया दो पंचायत भवन के पास सरकारी सर्वे सड़क की दस डिसमिल भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर दंडाधिकारी पदाधिकारी के रूप में राजस्व पदाधिकारी बरौनी धीरज कुमार, वरीय प्रभार के रूप में बरौनी सीओ सुजीत सुमन, चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर कुमार सिंह सहित 50-50 पुरुष एवं महिला पुलिस बल को तैनात किया गया।

गुरुवार को पूरी टीम सिमरिया दो पहुंचकर दस डिसमिल भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का काम शुरू कर दिया गया।इस दौरान रामचन्द्र यादव एवं विमल यादव का पक्का घर, शौचालय एवं पशु चारा घर को जेसीबी मशीन की मदद से तोड़ा गया। उसके बाद अतिक्रमण किए भूमि को खाली कराया गया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -