सिमरिया दो पंचायत में दस डिसमिल भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया,सरकारी सर्वे सड़क पर था अतिक्रमण

DNB Bharat Desk

गैर मजरूआ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर विगत 35 वर्षों से विवाद चल रहा था।

डीएनबी भारत डेस्क

बरौनी प्रखंड अंतर्गत सिमरिया दो पंचायत भवन के पास सरकारी सर्वे सड़क की दस डिसमिल भूमि पर रामचन्द्र यादव उर्फ गोहन यादव एवं विमल यादव के द्वारा गैर मजरूआ भूमि को अतिक्रमण कर पक्का भवन, पशु चारा घर, शौचालय का निर्माण कर रखा था।गैर मजरूआ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर विगत 35 वर्षों से विवाद चल रहा था।

सिमरिया दो पंचायत में दस डिसमिल भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया,सरकारी सर्वे सड़क पर था अतिक्रमण 2जिसकी सुनवाई अंचल कार्यालय स्तर से लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय तक पहुंचा। जहां पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने सिमरिया दो पंचायत भवन के पास सरकारी सर्वे सड़क की दस डिसमिल भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर दंडाधिकारी पदाधिकारी के रूप में राजस्व पदाधिकारी बरौनी धीरज कुमार, वरीय प्रभार के रूप में बरौनी सीओ सुजीत सुमन, चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर कुमार सिंह सहित 50-50 पुरुष एवं महिला पुलिस बल को तैनात किया गया।

सिमरिया दो पंचायत में दस डिसमिल भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया,सरकारी सर्वे सड़क पर था अतिक्रमण 3 गुरुवार को पूरी टीम सिमरिया दो पहुंचकर दस डिसमिल भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का काम शुरू कर दिया गया।इस दौरान रामचन्द्र यादव एवं विमल यादव का पक्का घर, शौचालय एवं पशु चारा घर को जेसीबी मशीन की मदद से तोड़ा गया। उसके बाद अतिक्रमण किए भूमि को खाली कराया गया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article