डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत चिरैयाटोक निवासी राजद नेता राम प्रवेश राय उर्फ छन्नू का निधन ह्रदय गति रूक जाने के कारण शनिवार को पटना के पीएमसीएच हो गया। वे काफी दिन से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर सुनकर राजद कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। राजद कार्यकर्ताओं ने बताया कि राम प्रवेश राय उर्फ छन्नू राजद के ईमानदार,जुझारू नेता थे। वो पार्टी की नीति सिद्धांत पर चलने वाले सच्चे सिपाही थे।

उनके निधन से राजद पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। इनके निधन के खबर सुनते ही प्रखंड क्षेत्र के राजद के प्रमुख कार्यकर्ता उनके निवास स्थान चमथा पहुंचकर पार्टी का झंडा फूल माला देकर अंतिम विदाई दी।
अंतिम विदाई देने वालों में राजद नेता युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रुपेश यादव,जिला महासचिव अरुण यादव,प्रदेश सचिव पंचायती राज उपेंद्र यादव, पंचायत अध्यक्ष सहदेव राय,साजो राय ,मुखिया प्रतिनिधि शिबू राऊत, शिवनाथ राय,शंकर राय ,सुरेंद्र राय,शिवचंद्र राय,छात्र नेता गौरव दास,जयप्रकाश यादव,प्रवीण पाल,उद्दयन कुमार,संजीव कुमार एवं दर्जनो राजद कार्यकर्ता उपस्थित थें।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट