शिक्षकों के पदोन्नति नहीं रोकी गई तो आने वाले दिनों में आयशा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में ताला लगाने का काम करेगी-अजय कुमार

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर आज ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के बैनर तले छात्रों ने आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने ढोल बाजे के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की । दरअसल छात्रों का कहना है कि नियमतः जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मियों की 3 वर्ष के उपरांत स्थानांतरण हो जाना चाहिए ।

- Sponsored Ads-

जबकि यहां 10-10 साल से कर्मी जमे हुए हैं। और उन्हीं लोगों के द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाता है । उन लोगों के द्वारा पैसे देकर अपने स्थानांतरण को भी रोका गया है साथ-साथ अन्य जगहों पर भी पैसे लेकर शिक्षकों को मनचाहे जगह पर स्थानांतरण किया जा रहा है । हाल के दिनों में 68 शिक्षकों की पदोन्नति हुई है उसमें भी कार्यालय के द्वारा मोटे रकम की वसूली की गई है ।

शिक्षकों के पदोन्नति नहीं रोकी गई तो आने वाले दिनों में आयशा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में ताला लगाने का काम करेगी-अजय कुमार 2छात्रों का आरोप है कि अगर जल्द से जल्द उन शिक्षकों के पदोन्नति नहीं रोकी गई तो आने वाले दिनों में आयशा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में ताला लगाने का काम करेगी एवं आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन भी करेगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी की होगी।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलु की रिपोर्ट

Share This Article