नालंदा :- जंगली जानवरों ने हमला कर गाय के बछड़े को मार डाला,किसान समेत अन्य लोगों में दहशत का माहौल

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के बिंद प्रखंड के कथराही गांव में भरावपर बुधवार की देर रात्री में जंगली जानवरों ने एक गाय के बछड़े पर हमला कर जान से मार दिया और नोंच नोंच कर खा गया। पीड़ित मवेशी मालिक मुकेश यादव ने बताया कि वह हर दिन की तरह दालान में मवेशी बंधा था और रात्री होने के कारण वह घर में सोए हुए थे।

- Sponsored Ads-

सुबह जब मवेशी को चारा देने के लिए उठा तो देखा की गाया का बच्चा खुंटे के पास मृत पड़ा है और पैर कटकर अलग है  इतना सब देख वह हक्का बक्का रह गए। उन्होंने बताया कि करीब 12 बजे रात्री में जंगली जानवरों ने अचनाक गाय के बछड़े पर हमला कर दिया और जान से मारकर कुछ भाग को नोंच नोंच कर खा गया. वहीं ग्रामीण गौतम कुमार ने बताया जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीणों में भय का माहौल कायम है।

नालंदा :- जंगली जानवरों ने हमला कर गाय के बछड़े को मार डाला,किसान समेत अन्य लोगों में दहशत का माहौल 2ग्रामीण सहमे हुए हैं की कहीं जंगली जानवर फिर से ना हमला कर दें। गांव में छोटे छोटे बच्चे को जंगली जानवरों से खतरा है।गौरतलब है रहूई प्रखंड के दूलचंदपुर और कमरपुर गांव में भी जंगली जानवरों ने कई ग्रामीणों और मवेशियों पर हमला करके जख्मी कर दिया था।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article