बछवाड़ा पुलिस ने शब्जी लदे पिकअप वाहन से 148 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारी को किया गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के मुरलीटोल चौक के समीप गुरूवार की सुबह मद्यनिषेध विभाग व बछवाड़ा थाना की पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर पिंकअप वाहन पर लदी भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब समेत तीन कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। शराब कारोबारी की पहचान समस्तीपुर जिले के विद्यापति थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी अर्जुन सिंह का पुत्र नितेश कुमार, झारखंड राज्य अन्तर्गत जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी यासीन मियां का पुत्र सफाउल अंसारी व जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के बल्ल़ोपुर गांव निवासी शंम्भू यादव का पुत्र नितीश कुमार के रूप में की गयी है।

- Sponsored Ads-

मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि मद्यनिषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली कि एक पिंकअप पर अवैध विदेशी शराब लदा हुआ है और शराब के उपर सब्जी से ढंका हुआ है। उक्त पिंकअप वाहन झारखंड से समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर जा रहा है। सूचना मिलते ही मद्यनिषेध विभाग की टीम ने जीरोमाइल से पिकअप वाहन का पीछा करना शुरु किया।बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल चौक के समीप एनएच 28 से विद्यापति नगर सड़क के तरफ ज्यो ही पिकअप वाहन मोड़ना शुरू किया।

बछवाड़ा पुलिस ने शब्जी लदे पिकअप वाहन से 148 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारी को किया गिरफ्तार 2उसी दौरान मद्यनिषेध की टीम व बछवाड़ा थाना की पुलिस संयुक्त रूप से करवाई करते हुए पिकअप वाहन समेत तीन कारोबारी को अपने हिरासत में लेकर बछवाड़ा थाना लाया गया। जहां जांच के दौरान पिंकअप वाहन से सब्जी हटाने के उपरांत मैकडॉनल्ड नम्बर वन कम्पनी का 375  एमएल का 138 कार्टन 7 पीस, 750 एमएल का 7 कार्टन 5  पीस, इंपीरियल ब्लू कम्पनी 375 एमएल का 3 कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद किया। सभी शराब झाड़खंड व उड़ीसा राज्य निर्मित है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों गिरफ्तार शराब कारोबारी से पुछताछ के बाद बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया जाएगा।

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article