Header ads

रोहतास में फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या, कलेक्शन के पैसे लेकर भागे हत्यारे

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लगातार मशक्कत कर रही लेकिन अपराधी के सामने एक नहीं चल पा रही। ताजा मामला है रोहतास का जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक फाइनेंस कर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी। मामला जिला के संझौली थाना क्षेत्र का है जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी की हत्या कर कलेक्शन के पैसे लूट लिए। मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के बक्सर कैनाल के अमैठी लख के समीप अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि भोजपुर जिला के चांदी थानांतर्गत भदवर गांव निवासी ऋषि कुमार भारत फाइनेंस कंपनी नोखा में क्षेत्रीय अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। वे गांवों में मीटिंग कर प्रतिदिन की तरह नोखा लौट रहे थे। उनके पास एक बैग में फाइनेंस के कलेक्शन का करीब 60-65 हजार रुपए भी था। तभी घात लगाए अपराधियों ने हथियार के बल पर रोक कर बैग छीनना चाहा जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दी और बैग लेकर भाग निकले। गोली लगने से ऋषि कुमार की मौत मौके पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

Share This Article