नालंदा: अस्थावां विधानसभा और हिलसा विधानसभा में चिराग पासवान की जनसभा.एनडीए प्रत्याशी डॉ.जितेन्द्र कुमार और डॉ. पुष्पांजय और प्रेम मुखिया के समर्थन में की वोट की अपील

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

नालंदा-बिहार विधानसभा चुनाव में नेताओं का जनसंपर्क अभियान अब निर्णायक मोड़ पर है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को अस्थावां प्रखंड क्षेत्र के चकदिन हाई स्कूल और हिलसा विधानसभा में जनसभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी डॉ. जितेन्द्र कुमार (अस्थावां) और डॉ. पुष्पांजय कुमार (बरबीघा) हिलसा विधानसभा के प्रत्याशी प्रेम मुखिया के पक्ष में वोट देने की अपील की।

नालंदा: अस्थावां विधानसभा और हिलसा विधानसभा में चिराग पासवान की जनसभा.एनडीए प्रत्याशी डॉ.जितेन्द्र कुमार और डॉ. पुष्पांजय और प्रेम मुखिया के समर्थन में की वोट की अपील 2सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी डॉ. जितेन्द्र कुमार जनता की सेवा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा  अगर आपके लिए कोई बलिदान देना पड़ा, तो हम पीछे नहीं हटेंगे।उन्होंने कहा कि अस्थावां की जनता से उनका रिश्ता अटूट है, और यह रिश्ता वर्षों से जनसेवा के जरिए और मजबूत हुआ है,

नालंदा: अस्थावां विधानसभा और हिलसा विधानसभा में चिराग पासवान की जनसभा.एनडीए प्रत्याशी डॉ.जितेन्द्र कुमार और डॉ. पुष्पांजय और प्रेम मुखिया के समर्थन में की वोट की अपील 32005 से पहले के दौर को याद करते हुए उन्होंने कहा उस समय भय का माहौल था लेकिन आज एनडीए सरकार ने विकास और विश्वास का वातावरण बनाया है।सभा के अंत में चिराग पासवान ने लोगों से अपील की कि एनडीए के हाथों को मजबूत करें और बिहार में विकास की रफ्तार बनाए रखें।

Share This Article