नालंदा में विजय चौधरी ने कहा:- बीजेपी सीएम पद के लिए बेकार में परेशान हो रही है,बिहार की जनता बीजेपी को मौका ही नहीं देगी

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

वित्त मंत्री वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य विभाग विजय चौधरी एक दिवसीय दौरे पर नालंदा जिला पहुंचे। जहां उन्होंने सर्किट हाउस में जदयू कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को भी सुनने का काम किया। वही सासाराम में बीजेपी के प्रदर्शन पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा की महागठबंधन की सरकार ना तो किसी को फसाती है और ना ही किसी को बचाने का काम करती है। अगर सासाराम की घटना में गिरफ्तार पूर्व विधायक निर्दोष हैं तो साक्ष्य के साथ अधिकारियों और सरकार को से मिलकर जांच कराने का काम करना चाहिए था। विपक्ष अपने मन से किसी को निर्दोष कैसे साबित कर सकता है।

नालंदा में विजय चौधरी ने कहा:- बीजेपी सीएम पद के लिए बेकार में परेशान हो रही है,बिहार की जनता बीजेपी को मौका ही नहीं देगी 2गिरिराज सिंह के द्वारा सम्राट चौधरी को मुख्यमंत्री की नारा लगवाने के ऊपर पलटवार करते हुए मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हम लोग को इतना ही पता है कि भारतीय जनता पार्टी को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली है की बीजेपी के तरफ से मुख्यमंत्री कौन बनेगा। यह बात तो तब तक होगी जब बिहार की जनता भारतीय जनता पार्टी को मौका देगी। हम लोगों को तो अच्छी तरह से मालूम है कि बिहार की जनता बीजेपी को मौका ही नहीं देने वाली है इसलिए भारतीय जनता पार्टी सीएम का नाम तय करने के लिए अनावश्यक परेशान हो रही है।

- Sponsored Ads-

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article