वीरपुर में श्रीकृष्ण के प्रतिमाओं का विशर्जन होते हीं झमाझम बारिश हुआ शुरू

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिला के ऐतिहासिक धरती वीरपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर चार पुजा पंडालों में जनप्रेरना पुजा समिति, बंजर दल पुजा समिति,दी ग्रेट यूथ सोसायटी,जनसहयोग पुजा समिति के द्वारा 7 सितंबर से 12 सितंबर तक के लिए मेला का आयोजन किया गया था।13 सितंबर को विशर्जन करने के निर्धारित समयों के साथ स्थानीय बलान नदी में थानाध्यक्ष पल्लव कुमार और बीडीओ अरुण कुमार निराला के मौजूदगी में विशर्जन किया गया।

Midlle News Content

इस से पहले पुजा आयोजकों के द्वारा प्रतिमाओं को गांव के विभिन्न मार्गो से जय श्री कृष्ण,राधे राधे की जय घोष, एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए परिभ्रमण भी कराया गया। चारों पुजा पंडालों की प्रतिमाओं को विसर्जित होते ही झमाझम बारिश सुरु हो गई।

जैसे लग रहा था इन्द्र भी श्रीकृष्ण के विशर्जन के समय अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे। जिसे उमस भरी गर्मी से भी लोगों को थोरी राहत मिली। मौके पर हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़  भी इस कार्यक्रम में शामिल होने से अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।

बेगूसराय वीरपुर संवादाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -